समरनीति न्यूज, बांदा: तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक होने वाला दूल्हा भी शामिल है। हादसे के बाद कार आनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि, कार चालक और अन्य लोग वहां से फरार हो गए। उधर, तीनों घायल बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक पर थे दूल्हा और उसके दोस्त
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगाहनी गांव के रहने वाले अनिल (25) की मंगलवार को शादी है। बारात बबेरू को फुफुदी गांव जानी थी।
अनिल अपने रिश्तेदार जारी गांव के सरोज (35) पुत्र रामपाल, मोनू वर्मा (28) निवासी बीरा पिस्टा (पन्ना-एमपी) के साथ तिंदवारी किसी काम से आए थे।
कार पलटने के बाद उतर भागे सवार
तीनों वहां से वापस गांव लौट रहे थे। बताते हैं कि पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी आनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सरोज और मोनू को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं अनिल को मामूली चोट आई है। पुलिस का कहना है कि कार चालकों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पढ़िए! यूपी कैबिनेट के बेहद खास फैसले..अग्निवीरों को 20% आरक्षण से लेकर होम स्टे नीति तक..
ये भी पढ़ें: अब सपा नेता का अश्लील वीडियो आया सामने… महिला संग अश्लीलता करते दिखे..गिरफ्तार
बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग