Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में 6 डॉल्फिन मिलीं, वन विभाग ने रेस्‍क्‍यू कर घाघरा में छोड़ा

six-dolphins-were-found-in-lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज इंदिरा नहर में 6 डॉल्फिन पकड़ी गईं। शारदा सहायक इंदिरा नहर में लोगों ने डॉल्फिन देखीं तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने तुरंत ही वहां पहुंचकर 6 डॉल्फिन को पांच चरणों में रेस्कूय किया। लगभग 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में 2 बच्चे और 4 मादा डॉल्फिनों को सकुशल इंदिरा नहर (शारदा सहायक) से निकाला गया।

दो बच्चे- 4 मादा डॉल्फिन का सुरक्षित रेस्कूय

six-dolphins-were-found-in-lucknow

वन विभाग के अधिकारियों की माने तो नहर में पानी कम होने की वजह से उनके जीवन को भारी खतरा था। हालांकि, रेस्क्यू के बाद सभी डॉल्फिन को सुरक्षित बचाकर उन्हें घाघरा नदी बैराज में छोड़ दिया गया है।

कम पानी में था डाॅल्फिन की जान को खतरा

six-dolphins-were-found-in-lucknow

डीएफओ सुधांशु पांडेय का कहना है कि मोहनलालगंज के अचलीखेड़ा बैराज में पानी कम था। डॉल्फिन आने की जानकारी मिली। वन विभाग की टीम ने सुबह 4 बजे रेस्क्यू शुरू किया। पांच चरणों में रेस्क्यू में पूरे 5 घंटे लगे। उन्होंने बताया कि 6 डॉल्फिन को सकुशल बचाकर घाघरा में छोड़ दिया गया है। सभी को स्टीमर के माध्यम से घाघरा बैराज में ले जाकर छोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: UP: बुर्कानशीं महिला को Kiss कर भागा सुहेल-फिर थाने में लंगड़ाता आया नजर, बोला-बस एक बार..

ये भी पढ़ें: बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार

कानपुर पहुंचे सीएम योगी-पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां परखीं, दिए ये निर्देश..