Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 7000 आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी और टीकाकरण

7000 stray dogs will be sterilized and vaccinated in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बांदा प्रशासन ने भी आवारा कुत्तों के मुद्दे के टीकाकरण और नसबंदी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहरी क्षेत्रों में आंतक का पर्याय बने आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण होगा। बताते हैं कि शहरी क्षेत्र में लगभग 10 हजार आवारा कुत्ते हैं। स्थानीय निकाय की मदद से पशु चिकित्सा विभाग नसबंदी व टीकाकरण का काम कराएगा।

लगभग 10 हजार आवारा कुत्ते

बताते चलें कि हाल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिए थे कि आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी रैबीज टीकाकरण कराया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी एसके वैस का कहना है कि जिले में 21वीं पशु गणना के अनुसार आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 10 हजार है। 70 फीसदी करीब 7 हजार आवारा कुत्तों की नगर निकायों के सहयोग से नसबंदी व एंटी-रैबीज का टीका होगा।

ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक घटना, कच्ची दीवार ढहने से वृद्ध दंपती की मलबे में दबकर मौत

बांदा: कांग्रेसियों ने प्रोफेसर रविकांत मामले समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल

Banda: महिला को सांप ने काटा-गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 

बांदा: हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद

Breaking: बांदा में एनकाउंटर-असली पुलिस की ‘नकली’ से मुठभेड़-ईरानी गैंग के दो बदमाशों गिरफ्तार

बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन

बांदा की महिला की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप