Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 5 IAS और कई PCS के तबादले, कानपुर-फिरोजाबाद के CDO बदले..

latest ias transfer news up

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी में 5 आईएएस और कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कानपुर नगर और फिरोजबाद के मुख्य विकास अधिकारी यानी सीडीओ बदल दिेए गए हैं। आईएएस सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त बना दिया गया है। वह अबतक कानपुर के सीडीओ थे।

दीक्षा जैन बनीं कानपुर सीडीओ

वहीं आईएएस दीक्षा जैन सीडीओ कानपुर नगर बना दी गई हैं। वह अब तक सीडीओ फिरोजाबाद थीं। इसी तरह आईएएस शत्रुघ्न वैश्य को सीडीओ फिरोजाबाद बनाकर भेजा गया है।

आनंद शुक्ला का लखनऊ तबादला

आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा अथारिटी की एसीईओ बनाया गया है। इसी तरह आईएएस शिव प्रसाद को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पद पर तैनाती दी गई है। इसी क्रम में कई पीसीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।

5 IAS and many PCS transferred in UP

 

ये भी पढ़ें : बजट-2024 : क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता, आसान तरीके से यहां समझें..

ये भी पढ़ें : पढ़िए ! बजट2024 पर CMYogi, अखिलेश-डिंपल, मायावती और टिकैत ने क्या कहा..