
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में पीजीआई डाक्टर समेत कोविड के तीन नए मामले आए हैं। जांच में 42 साल के पुरुष और 27 साल की महिला की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। तीनों ही संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। यानी उन्होंने हाल में ही यात्राएं की थीं। पीजीआई के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग के 57 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।
लगातार बुखार और जुकाम की जांच में रिपार्ट पाॅजिटिव
जानकारी मिली है कि 25 मई को वे गाजियाबाद गए थे। वहां से लौटने पर उन्हें जुकाम और बुखार की शिकायत हुई। इलाज के दौरान उनकी कोविड जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस समय उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
तीनों ही नए केस में मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली
सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में मिले नए मरीजों में शहर के बादशाह नगर के पेपर मिल कॉलोनी के रहने वाले एक 42 साल के पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उन्होंने भी हाल में दिल्ली यात्रा की थी। उन्हें 5 जून से लगातार बुखार आ रहा है। वह भी होम आइसोलेशन में हैं। इसी तरह लखनू के गोमती नगर की एक युवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तीनों ही कोरोना मरीज
यह 27 वर्षीय युवती लखनऊ के गोमतीनगर के विनीत खंड की रहने वाली है। युवती ने भी दिल्ली की यात्रा की थी। वह 30 मई से 6 जून तक दिल्ली में रही। 6 जून को तेजस ट्रेन से वापस लखनऊ लौटी। लगातार बुखार और जुकाम रहा। इलाज के दौरान जांच कराने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवती भी होम आइसोलेशन में चल रही है। उधर, लगातार केस सामने आने के बाद अस्पताल अलर्ट मोड पर है।
ये भी पढ़ें: हाय गर्मी: यूपी NCR, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में बरसी आग, झांसी में पारा 45 पार, नया अलर्ट जारी
हाय गर्मी: यूपी NCR, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में बरसी आग, झांसी में पारा 45 पार, नया अलर्ट जारी
