Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

29 साल की लड़की ने एक झटके में छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी-वीडियो शेयर कर बताई यह वजह..

29year girl Vani left her government bank job in one go-shared video and told reason..

समरनीति न्यूज, लखनऊ: भारत में सरकारी नौकरी को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है। मगर एक 29 साल की लड़की ने एक झटके में बैंक प्रोबेशन आफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया। सिर्फ 3 साल नौकरी के बाद ही इस लड़की वाणी ने बैंक की नौकरी को टाटा-बाय-बाय बोल दिया। फिर इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर वजह भी बताई।

29year girl Vani left her government bank job in one go-shared video and told reason..

वैसे यह खबर आपको भी थोड़ा चौंकाएगी। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली 29 साल की वाणी नाम की युवती को साल 2020 में सरकारी नौकरी मिली। उनका सेलेक्शन प्रोबेशन आफिसर के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ।

https://www.instagram.com/reel/DOBe3GijwNu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ca81877c-2633-467f-9577-bf0fb2a56adf

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए वाणी ने लिखा है कि “सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं। इसलिए मैंने उस अध्याय को बंद कर दिया जो मेरे काम का नहीं था।” वाणी के इस वीडियो पर लाखों लोगों ने कमेंट्स किए हैं।

वाणी ने कहीं ये बातें..

29year girl Vani left her government bank job in one go-shared video and told reason..

वीडियो में वाणी ने कहा कि “इस नौकरी ने मुझे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया और जीवन जीने के स्तर में सुधार किया। मगर फिर भी मेरा मन शांत नहीं हुआ। मानसिक रूप से इस जॉब ने मुझे थका दिया।” उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि धीरे-धीरे उस व्यक्ति से नफरत करने लगी थी, जो बन रही थी।

https://www.instagram.com/pestolicious/?utm_source=ig_embed&ig_rid=571fd2d0-abff-41be-86ba-92f3bce05fee

वाणी ने कहा कि “मैं पहले बहुत खुशमिजाज इंसान थी, लेकिन पिछले 3 सालों में, बहुत चिड़चिड़ी और जल्द ही नाराज होने वाली हो गई हूं, अब वेतन की जगह शांति चुनने का वक्त आया है, अतः अब वित्तीय स्थिरता के स्थान पर मानसिक शांति को चुनने जा रही हूं।”

‘ये काफी अच्छा अनुभव’

उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि उनका उद्देश्य किसी को डिमोटिवेट करने का नहीं है, बल्कि उनका इरादा केवल अपनी कहानी साझा करना है। वाणी ने कहा कि किसी ऐसी चीज को छोड़ने के बाद जो खुशी और मानसिक शांति मिलती है जहां पर आपका कोई संबंध नहीं, वह किसी भी पछतावे से कहीं अच्छा है। उनके वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। वाणी पंजाब नेशनल बैंक मलियाना में जाॅब कर रही थीं। नई शुरूआत के लिए वाणी को शुभकमनाएं..।

ये भी पढ़ें: Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..

Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..