Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Update-बांदा : प्रयागराज जोन की पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जोरदार समापन

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

समरनीति न्यूज, बांदा : प्रयागराज जोन की 23वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बांदा चैंपियन बनकर उभरा है। बांदा की पुलिस टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। शानदार प्रदर्शन करे वाले पुलिस टीम के खिलाड़ियों को अधिकारियों ने सम्मानित किया। उनको बेहतर भविष्य की शुभकामना

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

आज रविवार को हुए समापन के मौके पर पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यानारायणा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजयी टीम और खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

इसी के साथ तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

इस मौके पर बांदा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा भी मौजूद रहे।

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

एसपी श्री मीणा ने डीआईजी श्री नारायाणा बांदा महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस प्रतियोगिता में बांदा जिला जहां पहले नंबर पर रहा, वहीं प्रयागराज जिले की टीम दूसरे नंबर पर रहीं।

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

पुरुष वर्ग में ये रहे चैंपियन

  • मैराथन दौड़ में प्रयागराज जिले के आरक्षी गंभीर सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बांदा के आरक्षी आनंद कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया।
  • 100 मीटर दौड़ में प्रयागराज के आरक्षी धर्मेंद्र प्रथम और कौशांबी के हीरा दूसरे स्थान पर रहे।
  • 400 मीटर दौड़ में बांदा के आरक्षी कपिल यादव ने प्रथम स्थान तथा फतेहपुर के आरक्षी प्रमोद कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया।
  • 200 मीटर दौड़ में प्रयागराज के आरक्षी दीपक कुमार ने प्रथम स्थान तथा बांदा के आरक्षी अंकित यादव दूसरे नंबर पर रहे।
  • भाला फेंक में फतेहपुर के आरक्षी अभिषेक शुक्ला पहले तो बांदा के आरक्षई पवन कुशवाह दूसरे नंबर पर रहे।
  • डिकेथ नाल में कौशांबी के आरक्षी अमित कुमार प्रथम तथा कौशांबी के ही आरक्षी भूपेंद्र दूसरे नंबर पर रहे।
  • रिले रेस 4×400 में प्रयागराज पहले नंबर पर और कौशांबी जिला दूसरे नंबर पर रहा।
  • रिले रेस 4×100 में बांदा पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा।

23rd Endangered Police Athletics Competition-2021 of Prayagraj Zone

महिला वर्ग में ये रहीं चैंपियन

  • तार गोला (हैमर थ्रो) प्रतियोगिता में कौशांबी की आरक्षी पूजा यादव पहले नंबर पर तथा हमीरपुर जिले की आरक्षी राजाबेरी दूसरे नंबर पर रहीं।
  • रिले रेस 4×400 में प्रयागराज की महिला आरक्षी ने पहला स्थान और बांदा की महिला आरक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
  • रिले रेस 4×100 में प्रयागराज पहले और बांदा दूसरे स्थान पर रहा।

ये भी पढ़ें : UP : थाने से लाखों की शराब चोरी, महकमा हिला-दो पुलिसकर्मी निलंबित 

ये भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने पुलिस ग्रुप में ही डाल दी आपत्तिजनक पोस्ट, फिर काम न आईं सिफारिशें, पहुंचे सीधे जेल