Tuesday, March 21सही समय पर सच्ची खबर...

Update-UP : दो IAS को अतिरिक्त चार्ज, 6 PCS के तबादले, बुंदेलखंड के इन जिलों में नए अफसर..

UP : Two IAS and 4 PCS officers transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी सरकार ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज देने के साथ ही 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। दरअसल, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। इस कारण संजीव मित्तल को दो विभागों का चार्ज सौंप दिया गया है। अब मित्तल वाणिज्य कर विभाग की जिम्मेदारी देखने के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त भी रहेंगे। इसी तरह अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा को राजस्व विभाग का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। अबतक यह जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के पास थी। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि नए अधिकारियों की तैनाती से योजनाओं के क्रियांवयन में तेजी आएगी।

इन 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

इसी क्रम में पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में एसडीएम कासगंज शिव कुमार को एसडीएम इटावा बना दिया गया है। वहीं महोबा के प्रथम एसडीएम राजेश कुमार यादव को एसडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति हमीरपुर बनाकर नियुक्त किया गया है। हमीरपुर के उप जिलाधिकारी जुबेर बेग को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति महोबा बनाया गया है। इसी क्रम में बाराबंकी के उप जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान के जालौन का एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति के पद पर नियुक्त किया गया है। लखीमपुर खीरी में तैनात रहे एसडीएम सुनंदू सुधाकरन को चित्रकूट में एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के पद पर नियुक्ति दी गई है।

ये भी पढ़ें : SDM से हाथापाई करने वाले वार्ड ब्वाय को पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *