Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 14 IPS के तबादले, मोहित सचिव गृह बने-कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट.. 

14 IPS officers transferred late night in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ: देर रात शासन ने यूपी में 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किे हैं। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत अयोध्या के एसएसपी राजकरन अय्यर के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।

मोहित अग्रवाल बने सचिव गृह

शासन ने मोहित अग्रवाल को सचिव गृह नियुक्त किया है। कई जिलों के कप्तान भी बदल दिए गए हैं। सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी को अब बरेली रेंज स्थानांतरित कर दिया गया है।

कृष्ण वैभव DIG वाराणसी

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का नया डीआईजी बना दिया गया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वहीं गोरखपुर में तैनात गौरव ग्रोवर को अयोध्या भेज दिया गया है।

यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची

in UP 14 IPS officers transferred late night, SSP of many districts changed

ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी भवनों पर गाय के गोबर से बना पेंट होगा इस्तेमाल, CM Yogi ने दिए निर्देश