Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 सीएमओ के तबादले, बांदा-सीतापुर और बुलंदशहर के भी बदले

transfer news up

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं। सीतापुर, बांदा, बुलंदशहर, नोएडा समेत 11 जिलों के सीएमओ बदल दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा बनाया गया है।

विजेंद्र सिंह बांदा और सुरेश कुमार सीतापुर

वहीं राजीव निगम को सीएमओ बस्ती और सुरेश कुमार सीतापुर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। इसी तरह सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बुलंदशहर बनाकर भेजा गया है।

11 CMOs transferred in UP, Banda-Sitapur-Bulandshahr and Noida also changed

वहीं नरेंद्र कुमार को सीएमओ गौतमबुद्ध नगर और विजेंद्र सिंह को सीएमओ बांदा के पद पर नियुक्त किया गया है।

11 CMOs transferred in UP, Banda-Sitapur-Bulandshahr and Noida also changed

विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर और सुनील कुमार बनियान को अयोध्या का सीएमओ बना दिया गया है। सभी चिकित्साधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में डाॅक्टर से मारपीट, जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारी ने पार कर दी हदें

ये भी पढ़ें: आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग टाटा के मैनेजर मानव शर्मा ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया Video