Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर में बीजेपी नेता की पिटाई मामले में दरोगा भी निलंबित

police station rath, hameerpur
कोतवाली राठ (हमीरपुर)

समरनीति न्यूज, हमीरपुरः कुछ दिन पहले एक बीजेपी नेता की पिटाई करने के मामले में जांच के बाद राठ कोतवाली के दरोगा सर्वेश सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।

अब क्राइम ब्रांच प्रभारी को राठ कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि आईजी लोकशिकायत मोहित अग्रवाल इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एक दिन पहले हमीरपुर पहुंचे थे। इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है। आईजी ने जांच में उक्त दरोगा को भी दोषी पाया था। मामले में पहले ही कोतवाली प्रभारी राठ रहे अनिल कुमार सिंह को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। घटना को लेकर पुलिस की पहले ही काफी बदनामी हो चुकी है। इसे लेकर सरकार पर भी उंगलियां उठी थीं।