Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा में युवक ने पत्नी की गर्दन काटी, कटा सिर लेकर पहुंचा कोतवाली

Young man beheaded his wife in Banda, reached Kotwali with severed head

समरनीति न्यूज, बांदा : आज शुक्रवार को जिले के बबेरू कस्बे में एक ह्रद्यविदारक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। दरअसल, अमलोहरा गांव के रहने वाले किन्नर यादव ने अपनी 30 साल की पत्नी का सिर फरसे से काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद कटा हुआ सिर हाथ में लेकर कोतवाली पहुंच गया। उसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए।

रोकने की कोशिश करने वालों पर आक्रमण

इस दौरान लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने परसा हाथ में लेकर उनको दौड़ा लिया। इस दौरान उसने एक संविदा लाइनमैन को भी परसा मारकर घायल कर दिया।

Young man beheaded his wife in Banda, reached Kotwali with severed head

पत्नी हैं कि किन्नर यादव और उनकी पत्नी विमला के दो बेटे हैं। आरोपी पटाखा बनाने की फैक्ट्री में मजदूर है। बताते हैं कि घटना का कारण आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

विद्युत लाइनमैन को भी घायल किया

बताया जाता है कि आज शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे उसने घर के बाहर बैठे पड़ोसी विद्युत विभाग के संविदा लाइनमैन रवि सविता आवाज देकर बुलाया। पास आने पर उसने उसपर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

ये भी पढ़ें : बांदा में 4 साल की मासूम बच्ची समेत 12 नए कोरोना संक्रमित 

घर में मौजूद किन्नर की पत्नी विमला बाहर दौड़ी और पड़ोसी को बचाने लगी। इसके बाद उसने पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी जान बचाकर भागी तो उसे दौड़ाकर उसका सिर काट दिया। इसके बाद कटा सिर लेकर कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली निरीक्षक जय श्याम शुक्ला ने बताया कि घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की है। कहा कि युवक की मानसिक स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं है, इसलिए उसे पकड़ा नहीं गया है। गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा : ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का असर – माॅल संचालक की दादागिरी ध्वस्त, प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण