Friday, June 28सही समय पर सच्ची खबर...

योग दिवस : बांदा पुलिस लाइन में सचिव-विधायक-SP-DM ने किया योग

Yoga Day : Secretary-MLA-SP-DM did yoga in Banda Police Line

समरनीति न्यूज, बांदा : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन में बड़े योगा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, डीआईजी अजय कुमार सिंह, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, एसपी अंकुर अग्रवाल, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने योगासन किए। मुख्य अतिथियों समेत एसपी श्री अग्रवाल ने दीप जलाकर योग शिविर का उद्घाटन किया।

Yoga Day in Banda Police Line

जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल, अधिकारियों का सामूहिक रूप से जन प्रतिनिधियों के साथ योग करने का उद्देश्य योग के प्रति जागरुकता लाना रहा। इस अवसर योग शिक्षक सजल रेंडर को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अन्य गणान्य लोग भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Weather : कानपुर-बुंदेलखंड को गर्मी से राहत जल्द, पढ़ें! कहां-कहां होगी बारिश..

ये भी पढ़ें : बांदा SP के निर्देश पर कोतवाल का वाहन चेकिंग अभियान, सैकड़ों वाहन..