Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

महिला IPS अलंकृता सिंह सस्पेंड, योगी सरकार का बड़ा एक्शन

Woman IPS Ankita Singh suspended, Yogi government's big action

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। बिना अनुमति लंदन घूम रहीं आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वह 2008 बैंच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनको लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि अलंकृता सिंह 20 अक्टूबर से बिना अधिकृत जानकारी दिए ड्यूटी से गायब हैं। उनके लंदन में होने की जानकारी मिली थी। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए उनको निलंबित किया है।

योगी सरकार-02 में अबतक दो IPS सस्पेंड

अब सस्पेंड रहते हुए वह पुलिस महानिदेश मुख्यालय से अटैच रहेंगी। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अलंकृता सिंह, एसपी महिला व बाल सुरक्षा संगठन अलंकृता सिंह बिना अवकाश स्वीकृत कराए कार्यस्थल से गैरहाजिर हैं। साथ ही बिना शासकीय अनुमति के विदेश यात्रा पर गई हैं।

गाजियाबाद के SSP पर भी हुई थी कार्रवाई

ऐसे में गृह विभाग की ओर से उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि योगी सरकार-02 के लगभग एक माह के कार्यकाल में आईपीएस अधिकारी के निलंबन की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले अपराध नियंत्रण में सुस्ती पर गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को बीती 31 मार्च को सस्पेंड कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : एक और बड़ी खबर : गाजियाबाद के SSP भी सस्पेंड, यह है आरोप..