समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। हालांकि, इसकी पहले से ही उम्मीद थी। विपक्ष ने कड़े तेवर के साथ संभल हिंसा पर योगी सरकार को घेरा। पहले दिन का पहला सत्र बीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद जवाब दिया।
सीएम योगी ने संभल दंगों से लेकर मूर्ति मिलने तक एक-एक मुद्दे दिया जवाब
सीएम योगी ने संभल हिंसा से लेकर मूर्ति मिलने तक एक-एक मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष को सभी पर जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि संभल के दंगों का इतिहास पुराना है। सीएम ने 1947 से लेकर अब तक के दंगों का जिक्र किया। फिर संभल के मंदिर में मिली मूर्तियों का मुद्दे पर बोले कि कुछ दिनों पहले संभल में 46 साल से बंद हनुमान मंदिर
महाकुंभ: PM Modi पहुंचे प्रयागराज, 5500 करोड़ की परियोजनाओं लोकार्पण
के ताले खोले गए हैं। सोमवार को उसी मंदिर के पास कुएं में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलीं हैं। सीएम योगी ने तंज कसा और कहा कि ‘मूर्तियों को किसने पाट दिया, वहां से कैसे मूर्तियां निकल रही हैं।’
सीएम योगी बोले , भगवान विष्णु का 10वां अवतार उसी संभल में होगा
सीएम योगी ने कहा कि ‘हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा बनाया गया है और भगवान विष्णु का 10वां अवतार उसी संभल में होगा। कहा कि यह तो सिर्फ सर्वे की बात थी। न्यायालय के निर्देश जिलाधिकारी ने सर्वे कराया।
बाबरनामा में लिखा है कि एक-एक मंदिर तोड़कर ही मस्जिदें बनाई गईं
कहा कि जुमे की नमाज के दौरान दी गईं तकरीरों से माहौल खराब हुआ। मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि ‘बाबरनामा में कहा गया है कि एक-एक मंदिर तोड़कर ही हर मस्जिदें बनाई गई हैं। सीएम योगी ने कहा, ‘दंगे की जांच के लिए जल्द ही एक ज्यूडिशियल कमेटी बनेगी। कोई भी दोषी बचेगा नहीं।’
‘आप एक बार बाबरनामा जरूर पढ़ें, आपकी समझ में सब आ जाएगा’
सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘आप एक बार बाबरनामा जरूर पढ़ें, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा।’
‘पश्चिम में जाएंगे तो देखेंगे लोग आमतौर पर राम-राम बोलते हैं’
सीएम योगी ने कहा, ‘आप पश्चिम में जाएंगे तो सुनेंगे कि वहां सभी लोग सामान्य रूप से एक-दूसरे से राम-राम कहते हैं। यह कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया? हम राम-राम का संबोधन करते हैं और अंतिम यात्रा में भी राम-राम सत्य बोलते हैं।
‘राम के बिना हमारा कोई काम नहीं, जय श्री राम हमारी श्रद्दा का नारा’
राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं होता। जय श्रीराम हमारी श्रद्धा का नारा है। मैं आपसे कहूं कि ‘अल्लाह हू अकबर का स्लोगन मुझे अच्छा नहीं लगता तो…, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं।’ सीएम योगी ने कहा कि मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती। जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है। यह भी कहा कि एक झंडा लगाने में युवक की हत्या हो गई। अपने ही देश में कोई एक झंडा क्यों नहीं लगा सकता। भगवा झंडा क्यों नहीं लगाया जा सकता। सीएम का इशारा बहराइच घटना की ओर था।
ये भी पढ़ें: संभल में बवाल, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ का पथराव-कार फूंकी, DIG मौके पर, डिप्टी सीएम बोले..