समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर से एक सिपाही की हरकत ने पूरे महकमे का सिर शर्म से झुका दिया है। गश्त के दौरान सिपाही ने एक सो रहे युवक का मोबाइल चोरी कर लिया। सिपाही के चोरी करते समय पूरी घटना सीसीटीवी फुटैज में कैद हो गई। सिपाही को अधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं साथ में मौजूद होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सिपाही की पहचान महाराजपुर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रगेश सिंह के रूप में हुई है। बताते हैं कि महाराजपुर छतमरा के रहने वाले नितिन सिंह शनिवार रात गांव में चौराहे पर स्थित अपनी दुकान के सामने सो रहे थे।
रात में ड्यूटी के दौरान की चोरी की घटना
शनिवार रात महाराजपुर थाने के सिपाही प्रगेश सिंह और एक होमगार्ड पिकेट ड्यूटी पर थे। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि सिपाही प्रगेश बरामदे में जाता है और सो रहे युवक का मोबाइल चोरी करके भाग जाता है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। बाद में जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अधिकारियों ने जांच कराई तो सिपाही की करतूत सही पाई गई। एसपी आउटर तेज प्रताप सिंह ने बताया है कि आरोपित सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर सिपाही और होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। होमगार्ड लायक सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी, बालू और बुंदेलखंड- ना निकाय की फिक्र, ना 2024 का चिंतन, यहां उल्टी हवा..