
समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज का दिन उत्तर प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल वाला रहा। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जेपीएनआईसी जाने से रोक दिया। इसके बाद हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता राजधानी की सड़कों पर इकट्ठा हो गए।
कहा, सरकार बेचना चाहती है जेपीएनआईसी
सपा मुखिया अखिलेश ने सड़क पर जेपी की प्रतिमा रखकर उसपर माल्यार्पण किया। साथ ही सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कभी आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया।

इसलिए महान लोगों की कद्र नहीं करती और श्रद्धांजलि भी नहीं देने दे रही। पूर्व सीएम ने कहा कि इसीलिए आज उन्हें जेपीएनआईसी जाने से रोका जा रहा है।
ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव : सपा ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी..करहल से तेज प्रताप यादव..
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार जेपीएनआईसी को अपने लोगों को बेचने के लिए बड़ी साजिश रच रही है। दरअसल, अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने आवास के बाहर जेपी को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

कहा कि हर साल समाजवादी जेपीएनआईसी में श्रद्धांजलि देने जाया करते थे, लेकिन बीते दो साल से सरकार हमें ऐसा करने से रोक रही है। यही वजह है कि हम सड़क पर उन्हें याद करने को मजबूर हुए हैं। यह भी कहा कि जैसे ही पुलिस हटेगी हम लोग जेपीएनआईसी जाकर सम्मान करेंगे।

बता दें कि आज लोकनायक की जयंती पर लगातार दूसरे साल घमासान हुआ है। पुलिस ने गोमतीनगर स्थित जेपी एनआईसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित कार्यालय के बाहर भी बेरिकेटिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में पहुंचने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने जेपीएनआईसी का करीब 1 किमी का दायरा सील कर दिया।
ये भी पढ़ें : भाजपा संगठन ने BJP विधायक की पिटाई मामले में 4 कार्यकर्ताओं को दिया नोटिस
