Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

‘मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाला नेता हूं, मंथरा न बने विपक्ष’, बिजली मंत्री शर्मा का विपक्ष को करारा जवाब

UP Electricity Minister Sharma Said 'I am leader who goes to Delhi least

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा ने विपक्ष करारा जवाब दिया। सदन में बिजली मंत्री शर्मा ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि ”मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में हूं और हमारे व मुख्यमंत्री जी के बीच मंथरा वाला काम न किया जाए।”

सदन में विपक्षी नेताओं को दिया जवाब

उन्होंने कहा, ”मैं जो भी करता हूं मुख्यमंत्री जी के आदेश से करता हूं।” बिजली मंत्री के तगड़े जवाब से विपक्षी नेता हो-हल्ले के बीच निरुत्तर से नजर आए। दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद सपा सदस्य ओमप्रकाश सिंह, नफीस अहमद, आरके वर्मा और कांग्रेस की आराधना मिश्रा ने सरकार पर बिजली आपूर्ति और समस्याओं को लेकर

ये भी पढ़ें: संभल में सपा सांसद बर्क के घर लगा नया बिजली मीटर, मस्जिदों समेत 49 जगह पकड़ी गई थी करोड़ों की चोरी

आरोप लगाए। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बेहतर आपूर्ति और उपलब्धियां बताईं तो विपक्षी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। वहीं सपा के ओम प्रकाश सिंह ने ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा पर तंज कसा। कहा कि ”बिजली मंत्री जब किताब पढ़े तो गुजरात चले गए और अब हम लोगों को तंग करने आए हैं।”

विपक्षी नेताओं ने कसे थे मंत्री पर तंज

विधान परिषद सदस्य शर्मा पर पुन: तंज कसा और कहा कि ”चुनाव लड़कर आएंगे तो समझ में आएगा।” यह भी कहा कि, ”आप नेता सदन (योगी आदित्यनाथ) से सीखिए, हम समझ रहे हैं कि आपकी वकालत

ये भी पढ़ें: ‘सारी जिम्मेदारी नेहरू की तो आप क्या कर रहें’-प्रियंका गांधी का संसद में पहला भाषण

कहीं और से चल रही है।” इसी बात पर बिजली मंत्री शर्मा ने पलटवार करते हुए विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दिया। सदन में बिजली मंत्री शर्मा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में हैं, विपक्ष मंथरा न बने। आपस में झगड़ा कराने का काम न करे।

‘विष्णु का 10वां अवतार संभल में..’, सीएम योगी की विधानसभा में विपक्ष को खरी-खरी