समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Election 2022 बहुजन समाज पार्टी ने आज 54 और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। बसपा ने 54 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही 6वें चरण के सभी उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। बसपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। छठवें चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग चुकी है। हालांकि, नाम बदले भी जा रहे हैं।
बताते चलें कि 6वें चरण का चुनाव यूपी के 10 जिलों में 3 मार्च को होना है। बसपा की इस सूची में बसपा ने गोरखपुर सदर से सीएम योगी के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : सपा ने 12 प्रत्याशियों की नई सूची की जारी, चित्रकूट-प्रयागराज और रायबरेली से..
महदेवा से लक्ष्मीचंद्र खरवार को मैदान में उतारा है। कप्तानगंज से जहीर अमहद को टिकट दिया है। हरैया से राज किशोर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं कुशीनगर के फाजिलनगर से संतोष तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। बताते चलें की इसी सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में साफ है कि बसपा वहां भी सपा को चुनौती देगी।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : पुलिस की डायल 112 गाड़ी पर टैंकर पलटा, दो महिला सिपाही समेत 3 पुलिस कर्मियों की मौत
रामपुर कारखाना सीट से श्रीमति पुष्पा शाही को टिकट दिया है। इसी तरह सलेमपुर सीट से राजेश भारती को मैदान में उतारा है। बरहज से विनय लाल साहब तिवारी को टिकट दिया है।
वहीं बलिया सदर से शिवदास प्रसाद उर्फ मदन वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह बांसडीह से श्रीमति मानती राजभर और बैरिया से अंगद मिश्रा को टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा-बुंदेलखंड में BJP के रणबांकुरे को पार्टी फंड का इंतजार, चालाकी न पड़ जाए भारी