समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीलीभीत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। सीएम योगी ने वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। जिले के खकरा व ककरहा नदियों के बाढ़ प्रभावित इलाकों के ऊपर सीएम योगी का हेलीकाप्टर काफी देर तक उड़ता रहा। इस अवसर पर उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
बाढ़ पीड़ितों को भरपूर मदद का दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भी हालात की जानकारी ली। साथ ही बचाव के त्वरित उपायों और हर तरह की मदद के लिए निर्देश दिए। पीलीभीत के बाद सीएम योगी हेलीकाप्टर से पूरनपुर के चंदिया हजारा क्षेत्र भी गए। वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, जिले के प्रभारी बलदेव सिंह औलख, संजय गंगवार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Lucknow : सीएम योगी ने आज चित्रकूटधाम मंडल के विधायकों से की मुलाकात
ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ा हादसा, 18 लोगों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस-टैंकर में टक्कर