Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : अमरोहा में कांवड़ियों का रास्ता रोकने पर हंगामा-जाम, तीन हिरासत में..

UP : Chaos in Amroha after blocking way of Kanwariyas

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज सावन के अंतिम सोमवार पर जल लेकर जा रहे शिव भक्तों का कुछ शरारती तत्वों ने रास्ता रोक लिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। शिवभक्तों ने हसनपुर-अतरासी मार्ग पर सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शिव भक्तों को समझाकर शांत किया। वहीं रास्ता रोकने की कोशिश के आरोप में 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र का मामला

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव चकौरी के राजकुमार चौहान, अमरपाल, सचिन, अनुज, अंकित, मोहित समेत 30-40 शिव भक्तों का जत्था आज सुबह करीब 7 बजे जल लेकर डाक कांवड़ अपने गांव जा रहा था। ये लोग हरिद्वार से जल लेकर आए थे।

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, बोले-उनके जैसा कोई सीएम नहीं

बताते हैं कि गांव बामनखेड़ी में चार युवकों ने शिव भक्तों को यह कहते हुए रोकने का प्रयास किया कि इधर से न जाएं। भक्तों में आक्रोश भर गया। उन्होंने हसनपुर-अतरासी मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने किया मामला शांत

सीओ दीप कुमार पंत ने शिव भक्तों से बात कर उन्हें समझाकर शांत किया। हंगामे के बीच लगभग डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। सीओ पंत का कहना है कि 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : मुठभेड़ में अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारोपियों को लगी पुलिस की गोली, गिरफ्तार