समरनीति न्यूज, लखनऊ : दिल्ली से बांदा जा रही कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में ट्रक में जा घुसी। जालौन में हुए हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मचारियों ने घायलों को पास के स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां से तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
दिल्ली से बांदा आ रहे थे तीनों लोग
जानकारी के अनुसार दिल्ली के गली नंबर-3, द्वारिका से तीन लोग आल्टो कार से बांदा जा रहे थे। रास्ते में जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उनकी कार 205 किमी संख्या के पास आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (आगे पढ़ना जारी रखें..)
ध्यान दें ! बांदा-कानपुर रूट की सभी ट्रेनें 4 दिन के लिए रद्द, पढ़ें वजह..
वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मचारियों ने घायलों को पास के स्वास्थ केंद्र भिजवाया। वहां से तीनों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। तीनों की पहचान दिल्ली के गली नंबर-3 द्वारिका निवासी चंद्रपाल(30) उनके रिश्तेदार श्रवण (35) निवासी ग्राम बिरवां थाना बबेरू (बांदा) और गणेश निवासी अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। हाइवे पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर बीके सिंह राठी का कहना है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : ध्यान दें ! बांदा-कानपुर रूट की सभी ट्रेनें 4 दिन के लिए रद्द, पढ़ें वजह..
ये भी पढ़ें : एक मोहब्बत ऐसी भी..! बेटे की सास को ले भागा पिता, धरी रह गईं शादी की तैयारियां