Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को परिणाम

UP Loksabha Election 2024

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मतदान की घोषणा नहीं की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का गजट नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा।

नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर

इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर होगी। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रहेगी। 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को रिजल्ट

आएगा।  बताते चलें कि अयोध्या की मिल्कीपुर, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर व मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव है।

ये भी पढ़ें : बांदा जिला पंचायत : भ्रष्टाचार के दलदल में सभी दल एक! बिना जांच-पड़ताल के दिए जा रहे ठेके