Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक 9.67% मतदान, कुंदरकी में सबसे ज्यादा 13.59%

Voting continues in UP, highest voting in Kundarki till 9 am at 13.59%

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Bye-Election 2024 Voting यूपी उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर वोटिंग जारी है। आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक सभी 9 सीटों पर 9.67% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कुंदरकी सीट पर 13.59% हुआ। वहीं सबसे कम मतदान 5.36% मतदान गाजियाबाद में हुआ है।

9 बजे तक सबसे कम मतदान गाजियाबाद में

इसी क्रम में मीरापुर (मुजफ्फरनगर) सीट पर 13.01%, खैर सीट पर 9.03%, करहल सीट पर 9.67%, फूलपुर सीट पर 8.83%, कटेहारी सीट पर 11.48% तथा मझवां में 10.55% मतदान हुआ है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फोर्स लगी है। 85 वर्षीय चंदा देवी बेटे दिलीप संग हर सहाय के मतदान केंद्र पर मतदान को पहुंचीं।

UP : मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने 9 लड़कियां और 7 लड़के आपत्तिनजक हाल में पकड़े..

वहीं उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान में मतदाता आम्रपाली और अनुष्का ने भी वोट डाला। सभी जगहों पर सुरक्षा के सख्त व्यवस्था की गई है। बताते हैं कि सीसामऊ में संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात किया गया है। कुछ जगहों से मशीनों की खराबी की शिकायतें सामने आ रही हैं। वहीं कुछ जगहों से पुलिस पर वोट न डालने देने के आरोप भी लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी में आज 9 सीटों पर चुनाव जारी, गाजियाबाद में सबसे ज्यादा तो सीसामऊ-खैर में कम प्रत्याशी