Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: कारोबारी अभिषेक हत्याकांड में आरोपी पूजा पांडे गिरफ्तार-बुर्के में हुई थी फरार

UP: Accused Pooja Pandey arrested in businessman Abhishek Gupta murder case

समरनीति न्यजू, लखनऊ: अलीगढ़ में बाइक शोरूम के मालिक कारोबारी अभिषेक गुप्ता की हत्या में फरार आरोपी महामंडलेश्वर पूजा पांडे को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के 15 दिन बाद पुलिस आरोपी महिला को पकड़ सकी है।

26 सितंबर को हुई थी बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक की हत्या

बताते चलें कि 26 सिंतबर को अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इसके बाद से पूजा फरार थी। दरअसल, पुलिस को जांच में पता चला कि पूजा ने ही 3 लाख रुपए सुपारी देकर अभिषेक की हत्या कराई थी।

सुपारी देकर पूजा ने कराई थी हत्या, पति और दो शूटर जा चुके जेल

पुलिस का कहना है कि आरोपी पूजा अभिषेक से शोरूम में हिस्सेदारी और संबंध बनाए रखना चाहती थी। वहीं अभिषेक उससे मतलब खत्म कर चुका था। इस मामले में पूजा के पति अशोक पांडे और दो शूटरों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने पूजा पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं उसे निरंजनी अखाड़े और महामंडलेश्वर पद से निकाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें: यूपी में 4 IPS अधिकारियों के तबादले, लखनऊ DCP आशीष श्रीवास्तव हटे-पढ़े पूरी लिस्ट.. 

ये भी पढ़ें: 80 लाख वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज अनब्लॉक…फेसबुक ने बताई यह वजह.. 

यूपी में 4 IPS अधिकारियों के तबादले, लखनऊ DCP आशीष श्रीवास्तव हटे-पढ़े पूरी लिस्ट..