
समरनीति न्यूज, डेस्क: Unnao rape case: उन्नाव दुष्कर्म केस में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने सेंगर को जमानत दी थी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित की थी कुलदीप सेंगर की सजा
मगर आज सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। मामले में CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब भी मांगा है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से कुलदीप सेंगर को बड़ी राहत, उम्रकैद की सजा पर रोक
बताते चलें कि 2017 के उन्नाव रेप केस में सेंगर को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा हुई थी। इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की सजा को निलंबित करते हुए जमानत दे दी। इसके बाद उन्नाव रेप केस पीड़िता ने अन्य महिलाओं के साथ दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें: UP: बदायूं में भैंस के दूध से बने रायते से फैली दहशत-160 लोगों ने लगवाया इंजेक्शन
हाईकोर्ट से कुलदीप सेंगर को बड़ी राहत, उम्रकैद की सजा पर रोक
