

समरनीति न्यूज, बांदा : दो बाइकों कि आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मां की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमीरपुर की थीं मृतका श्याम बाई
जानकारी के अनुसार हमीरपुर के मोराकादर गांव की श्याम बाई (85) पत्नी राजाराम अपने बेटे चेतराम के साथ बाइक से बेटी की ससुराल जा रही थीं। उनकी बेटी की ससुराल बांदा के अतर्रा में है।
बताते हैं कि इसी बीच जंगल दफ्तर के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इससे मां-बेटे समेत दूसरी बाइक का चालक भी घायल हो गया। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान श्याम बाई ने दम तोड़ दिया। चेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। उधर, परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी बाइक चालक इलाज कराकर चला गया।
ये भी पढ़ें : UP : CMYogi ने बांदा को दिया बड़ा गिफ्ट, 70 मेगावाट के सौर उर्जा प्लांट का किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें : UP : खाकी फिर दागदार, बांदा जेल में तैनात सिपाही मथुरा में अपहरण-फिरौती में गिरफ्तार
