
समरनीति न्यूज, नरैनी, (बांदा) : जिले के नरैनी कस्बे में सीमेंट से लदा एक 14 टायरा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा टल गया। बताते हैं कि यह ट्रक सीमेंट लादकर मध्यप्रदेश के सतना जा रहा था। रास्ते में पैगंबरपुर और बड़ोखर के बीच में पलट गया।

इससे बांदा-कालिंजर मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया। गिरवां थानाध्यक्ष बलजीत सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद क्रेन से ट्रक को हटवाकर यातायात चालू कराया। करीब 4 घंटे बाद यातायात चालू हो सका।
ये भी पढ़ें : Update News : बांदा में बस-टेंपो की टक्कर में 6 की मौत-3 घायल, CM योगी ने दुख जताया
