Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक : बांदा में हादसे के बाद लोडर चालक की जिंदा चलकर मौत

Traumatic accident in Banda, loader collides with parked tractor trolley, driver burnt alive

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में एक लोडर जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर धू-धूकर जल उठा। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को बचने का मौका नहीं मिला। उसी में जिंदा चलकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किसी तरह आग बुझवाकर चालक का शव बाहर निकलवाया। बताया जाता है कि हमीरपुर जिले के ग्राम छानी बाग के रहने वाले मुकेश सेन (30) पुत्र श्रवण सेन लोडर चालक हैं। बताते हैं कि बीती रात वह बबेरू से खाली लोडर लेकर घर वापस जा रहे थे।

खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराया लोडर, आग लगी

इसी बीच रास्ते में पपरेंदा के पास विद्युत सबस्टेशन के सामने धान से लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से उनका लोडर जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर में आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगा। लोडर को जलता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें : बांदा में पुलिस ने बोलेरो में साढ़े 7 लाख की नगदी पकड़ी, पूछताछ जारी-खदान की..

तिंदवारी थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लोडर की आग बझाई। तबतक लोडर चल चुका था।

पपरेंदा के पास हादसा, हमीरपुर का था चालक

उसके भीतर फंसे चालक मुकेश की जलकर मौत हो चुकी थी। उनका करीब 80 फीसद जला शव बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर लिखित कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : सपा ने लखनऊ-बांदा समेत 10 और प्रत्याशियों की सूची की जारी

उधर, मृतक के छोटे भाई राजेंद्र सेन ने बताया कि मुकेश 300 रुपए रोजाना मेहनताने पर लोडर चलाते थे। बिंवार (हमीरपुर) से फर्नीचर का सामान लादकर बबेरू गए थे। वहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता के अलावा एक बेटे को छोड़ गए हैं।