
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा दो बाइकों की टक्कर से हुआ। इसमें एक युवक की जान चली गई। वहीं दूसरे हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, छतरपुर के बरूआ गांव के दिनेश (35) सोमवार को अपनी पत्नी नीता को उनके मायके छोड़ने गिरवां आए थे।
ससुराल से लौटते समय हादसे में युवक की हुई मौत
वहां से वापस लौटते समय गिरवां चौराहे के पास सामने से सामने आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दोनों ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: हृदय विदारक: बांदा में शादी वाले घर में दो भाइयों की डूबने से मौत
दोनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान दिनेश ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि मृतक मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।
पैलानी क्षेत्र में कार ने बाइक को मारी तेज टक्कर
उधर, पैलानी थाना क्षेत्र के सवाहदा गांव की बुधिया (35) पत्नी रामपाल अपनी बेटी सुनीता की ससुराल हूसीपुरवा गई थीं। वहां से दामाद राजेंद्र के साथ बाइक से नाती को बाड़े में खाना देने जा रही थीं।
ये भी पढ़ें: Banda: एक और रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर..
रास्ते में कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों घायल हो गए। डाक्टरों ने महिला को कानपुर रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय बिंदकी के पास उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के बेटे रामप्रकाश का कहना है कि उनके चार बेटे हैं। कार सवार मौके से भागने में कामयाब हो गया। उधर, दामाद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हाय गर्मी: यूपी NCR, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में बरसी आग, झांसी में पारा 45 पार, नया अलर्ट जारी