
समरनीति न्यूज, सीतापुर : सीतापुर जिले में मौसम की जबरदस्त मार पड़ी है। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े पति-पत्नी पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की भी चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि सीतापुर जिले के रेउसा और थाना थानगांव क्षेत्र के तीन गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई।
जिले में मौसम की जबरदस्त मार
बताते हैं कि रेउसा क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले संपति पुत्र छोटे अपनी पत्नी फूलन देवी और अन्य मजदूरों के साथ दान की रोपाई कर रहे थे। आज रविवार दोपहर तभी बारिश होने लगी। सभी लोग बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर पड़ी। इससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि पत्नी गर्भवती थीं।
पिता की मौत, बेटी भी गंभीर
उधर, केवलपुरवा गांव के संजय की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। इस दौरान उनकी बेटी निशा गंभीर रूप से झुलस गई। उधर, सेमरा गांव में अन्य लोग भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए हैं। मामले में बिसवां के एसडीएम पीएल मौर्या का कहना है कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।
ये भी पढ़ें : Accident : लखीमपुर खीरी में हाईवे पर भीषण हादसा, मासूम समेत 4 लोगों की मौत
