Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi को धमकी, 10 दिन में इस्तीफा दो, नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह…पुलिस अलर्ट

UP : CM Yogi said, atrocities on Hindus in Bangladesh

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर धमकी दी गई है। अबकी बार उन्‍हें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर काॅल करके धमकी दी गई है। सीएम योगी को धमकी देने वाले शख्‍स ने कहा है कि 10 दिन के अंदर सीएम योगी दें। नहीं तो उनका भी बाबा सिद्दीकी वाला हाल होगा।

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आई काॅल

शनिवार शाम आए धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को अलर्ट किया है। साथ ही अपने स्तर से भी जांच शुरू कर दी है।मुंबई पुलिस अब कंट्रोल रूम में आई कॉल की जांच में जुटी है। बताते चलें कि

ये भी पढ़ें : BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मोहित पांडे के परिजनों को बंधाया ढांढस

महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की कुछ दिन पहले मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्‍याकांड की जिम्‍मेदारी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली थी। उधर, सीएम योगी को धमकी का यह कोई पहला मौका नहीं है।

ये भी पढ़ें : कानपुर : जहां नसीम सोलंकी ने की थी पूजा, उस मंदिर का हुआ शुद्धिकरण