
समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा शहर के प्रसिद्ध महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में बांदा केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक हुई। इसमें सभी पदाधिकारियों ने नवरात्र की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही नवदुर्गा महोत्सव को भब्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सुझावों पर भी चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने की।
3 अक्टूबर से शुरू होंगे नवरात्र
वहीं बैठक का संचालन महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने किया। राजकुमार शिवहरे ने कहा कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र की तैयारियों को लेकर 28 सितंबर को डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद नगर के समस्त पंडालों की एक आवश्यक बैठक 30 सितंबर को होगी। चंद्र मोहन बेदी ने 9 दिन मांस-मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध की मांग की।
9 दिन मधुर ध्वनि में चलें भजन
प्रभाकर चंदेल ने कहा की अनुशासन-स्वच्छता व विसर्जन जुलूस में अच्छे प्रदर्शन पर पंडालों को पुरस्कृत करना चाहिए। गोपाल चंद्र अवस्थी ने कहा सभी पंडाल वालों को 9 दिन बहुत ही मधुर ध्वनि से भजन बजना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू ने आश्वासन दिलाया कि नवरात्र शुरू होने से पहले सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में छात्रा ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से तंग आकर दी जान, पुलिस बोली..
