Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

अन्ना मवेशी के फसल चरने से बदहवास हुआ किसान, जान देने की कोशिश की

समरनीति न्यूज, डेस्कः अन्ना मवेशियों से फसलों के नुकसान की पीढ़ी बुंदेलखंडवासियों से बेहतर भला कौन जानता है। हालांकि यह बात अलग है कि यह समस्या अब दूसरे इलाकों में भी पैर पसार रही है। जैसे हरदोई जिले में भी मवेशी समस्या का कारण बने हैं। बीते दिवस अन्ना मेशियों द्वारा 15 बीघा फसल बर्बाद करने से आहत होकर एक किसान ने जान देने की कोशिश की। किसान पर बैंक का कर्जा भी है।

बेटे का इलाज कराने गया था, इसी बीच मवेशियों ने 15 बीघा फसल को पहुंचाया नुकसान  

बताया जाता है कि पिहानी थाना क्षेत्र के गांव अंदा इब्राहिमपुर निवासी हेमराज ने करीब 15 बीघा में गन्ना की फसल बोई थी। कुछ दिन पहले बेटे के बीमार होने पर इलाज कराने बाहर चला गया। इसी दौरान अन्ना मवेशियों के झुंड ने उसकी फसल को बर्बाद कर दिया। वापस लौटे हेमराज ने खेत की दशा देखी तो तनाव में आ गया। दुखी होकर उसने शनिवार की शाम खेतों के पास बने बाग में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारकर किसी तरह बचाया। बताया कि गोमती नदी किनारे करीब 250 अन्ना मवेशी हैं जो किसानों की फसलों को चट कर जाते हैं। उधर, कोतवाली प्रभारी सूर्यप्रकाश शुक्ला का कहना है कि किसान पर दो लाख रुपए का कर्जा है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः तमंचों के साथ खिंचवाई फोटो और फेसबुक पर की पोस्ट, बुंदेलखंड से राजधानी तक फैली सनसनी और फिर..