Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: स्कूल गेंट

शहर में जीआईसी स्कूल गेट पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर बन रहे हादसों का सबब..

शहर में जीआईसी स्कूल गेट पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर बन रहे हादसों का सबब..

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज बांदाः राजकीय इंटर कालेज के गेट के सामने से गुजरकर डीएम कालोनी और जजी चौराहे वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क पर बने बड़े ब्रेकर जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार इनकी चपेट में आकर गिर रहे हैं। मोटरसाइकिल तो क्या, साइकिल निकालने में गिरने का खतरा है। हैवी ब्रेकर होने के कारण मजबूरन लोग अगल-बगल से निकलते हैं। तकरीबन डेढ़ फीट ऊंचे ब्रेकर बने होने से अगर कोई बाइक सवार गिरा तो मुमकिन है कि उसकी मौत भी हो जाए। बाइक से उतरकर निकल रहे लोग जीआईसी के प्रवेश द्वार के दोनो ओर बने डेढ़ फीट ऊंचे ब्रेकर छात्रों की अकाल मौत का कारण भी बन सकते हैं। ब्रेकर बनाने वालों ने वाहनों की रफ्तार को धीमा करने का तरीका तो ईजाद किया, लेकिन ऊंचे ब्रेकरों से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोंचा। दोपहिया वाहन चालक बाइक से उतरकर ब्रेकर से बाइक निकालता नजर आता है। चार पहिया वाहन तो उस...