Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: लाजपत भवन

महाकाव्य गीत गोविंदम के मंचन पर तालियों से गूंजा प्रेक्षागृह

महाकाव्य गीत गोविंदम के मंचन पर तालियों से गूंजा प्रेक्षागृह

Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः महाकवि जयदेव के महाकाव्य गीत गोविंदम का नाट्य मंचन लाजपत भवन प्रेक्षागृह में धूमधाम से मंचित हुआ। इसमें प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना गौरी संजय पाठक व गरिमा दिवेदी ने माधव व राधा के महामिलन एवं महारास का प्रस्तुतिकरण किया। इनके अभिनय एवं मंचन से सभी को साक्षात बृजधाम की अनुभूति हुई। कार्यक्रम में आए लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर इसका आनंद लिया। दर्शकों की तालियों से प्रेक्षागृह गूंज उठा। रजत श्री फाउंडेशन एवं श्री कृष्ण अकादमी आफ डांस एंड म्यूजिक के तत्वाधान में यह कार्यक्रम हुआ। ये भी पढ़ेंः भाप यानी बड़ी-बड़ी बीमारियों का कारगर इलाज मंचन में गोपियों की भूमिका में रत्ना शुक्ला, नंदिता पाठक, पंखुड़ी दिवेदी, अनुश्री मिश्रा, कनिका सेठ, निपुर्निका त्रिपाठी, स्वाति, सजल, शुभ्यांशी, ऐश्वर्या, अनन्या, आन्या, रिद्धिमा, समृद्धि, प्रतिष्ठा, सोनाक्षी, लावन्या, ऐंजल व देवींशी न...