
बांदा में शादी के 7 महीने बाद ही युवक ने दे डाली जान
समरनीति न्यूज, बांदाः शादी के महज सात माह के बाद सूने घर में युवक ने मंगलवार को दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम खेतों से घर लौटी मां ने देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी घटना के वक्त मायके में थीं। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग भी अनभिज्ञता जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
घटना के वक्त घर पर नहीं थे परिजन
बताया जाता है कि कालिंजर थाने के पिपरा गांव में रहने वाले राजाबाबू पाल (22) पुत्र रघुनाथ की शादी 11 जून 2019 को गिरवां थाने के माधवपुर गांव निवासी विनीता के साथ हुई थी। वर्तमान समय में राजाबाबू की पत्नी विनीता मायके में थी। मंगलवार दोपहर राजाबाबू घर में अकेले थे। परिजन निमंत्रण में गए हुए थे। मां ममता भी किसी काम से गई थीं। देर शाम को मां ममता घर लौंटी तो बेटे का शव फां...