Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: ट्रैक्टर भिड़ंत

बुंदेलखंडः महोबा में ट्रैक्टरों की जोरदार टक्कर से उड़े परखच्चे, चालक गंभीर

Breaking News, महोबा
महोबाः महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में ईंट भट्टे से ईंटा लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से दूसरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे एक ट्रैक्टर के चालक को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के रिखवाहा निवासी 55 साल के मोहन रैकवार ट्रैक्टर पर ईंटा लादकर जा रहे थे इसी दौरान के ऊपर से निकल गया। उनको गंभीर हालत में महोबा के सरकार अस्पताल से झांसी रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद दूसरे ट्रैक्टर वाला मौके से गायब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ईंटा लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से दूसरे ने मारी टक्कर  बताते हैं कि दुर्घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र में बैलाताल सड़क पर हुई। वहां ईंट लेकर जा रहे मोहन रैकवार के ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से दूसरे ट्रैक्टर से आ रहे अजनर के ही दशरथ यादव ने टक्कर मार दी। टक्कर से मोहन अपने वाहन से नियंत्रण ख...