Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Women’s Members

बांदा में महिला हार्पर क्लब की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम करके मनाई हरियाली तीज

बांदा में महिला हार्पर क्लब की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम करके मनाई हरियाली तीज

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के एक होटल में महिला हार्पर क्लब ओल्ड की सदस्यों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ हरियाली तीज मनाई। इस कार्यक्रम में क्लब की 125 से अधिक सदस्यों और पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एकल नृत्य, समूह नृत्य, गजल, भजन, लोकनृत्य, लोकगीत और कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण ने सबका मनमोह लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक की पत्नी कोमल साहा रहीं। संचालन सुनील कुमार सनी और निशा गुप्ता ने किया। महिला सदस्यों ने आयोजित किए रंगारंग कार्यक्रम   इनको महिला हार्पर क्लब की अध्यक्षा आशा सिंह व सचिव संतोष गुप्ता सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने सम्मानित भी किया। सावन तीज के दिन ही फ्रेडशिप-डे भी होने के कारण महिलाओं में दोगुना उत्साह देखने को मिला। ये सदस्या और अतिथि रहे मौजूद   इस दौरान नंदिता गोयल, मंजू बंसल, अर्चन...