
बांदा में धूमधाम से शुरू हुआ कालिंजर महोत्सव, भगवान नीलकंठ के पूजन-दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कालिंजर महोत्सव मेले के पहले दिन लोगों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरा बड़ी संख्या में मेले के दर्शनार्थियों के अलावा नीलकण्ठ मंदिर में पूजा-अर्चना करने श्रद्धालु भी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने रामकटोरा तालाब, कोटितीर्थ तालाब, बुड्डी बुड्डा तालाब में स्नान किया। भगवान नीलकण्ठ के पुत्र कार्तिकेय के उपलक्ष्य में लगने वाला यह मेला महोत्सव 9वी शताब्दी से चल रहा है।
कई साल बाद दोबारा शुरू आयोजन से लोग बेहद खुश
दरअसल, 2003 से कालिंजर महोत्सव बंद चल रहा था लेकिन इस बार फिर से शुरू हुआ है। इस बार मेला महोत्सव मेला महोत्सव का शुभारंभ बांदा-चित्रकूट के सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ नरैनी विधायक राजकरन कबीर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवलेश सिंह, जिलाधिकारी हीरालाल, तथा भाजपा महामंत्री राकेश मिश्रा, दिलीप राजपूत, प्रेमनारायण द्विवेदी, योगेंद्र द्वि...