Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Solution Day

समाधान : बांदा DM-SP ने समझौते से सुलझाए कई मामले

समाधान : बांदा DM-SP ने समझौते से सुलझाए कई मामले

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
  समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आज मटौंध थाने में समाधान दिवस के मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जमीनी और आपसी विवाद के दो मामले सामने आए। इनमें से दो प्रकरणों में दोनों उच्चाधिकारियों ने सभी पक्षों को बुलाकर बातचीत की। 6 में तीन मामलों का मौके पर निस्तारण एक शिकायत ग्राम पटना के सुशील कुमार और विजय कुमार की रही। दोनों चाचा और भतीजे थे। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद की जमीन को बातचीत के जरिए समझौते के साथ खत्म कराया। दूसरे मामले में जगोटा गांव के अविनाश गुप्ता और रामशरण के बीच जमीन का आपसी विवाद सामने आया। ये भी पढ़ें : UPPSC : आगरा की दिव्या ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट.. अधिकारियों ने उनकी बात सुनकर दोनों से वहां निर्माण कार्य न कराने को कहा। इस तरह उनमें भी समझौता हो गया। कुल 6 मामलों की सुनवाई करते ह...