Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: result distribution to children in schools

बांदा में RDPS में बच्चों को रिजल्ट वितरण

बांदा में RDPS में बच्चों को रिजल्ट वितरण

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कई स्कूलों में बच्चों को रिजल्ट का वितरण किया गया। शहर के इंदिरा नगर में स्थित रामादेवी स्कूल में भी रिजल्ट वितरण हुआ। रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए। कई बच्चों को अच्छे नंबरों और अनुशासित रहने के लिए शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार स्कूल में बच्चों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। सभी की मार्किंग काफी हाई रही। साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी बेहद अच्छी रही। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक श्रीमति कामिनी त्रिपाठी समेत समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। ये भी पढ़ें : पढ़िए ! कौन हैं बांदा के नए सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला  ये भी पढ़ें : Health : पूरे यूपी में कुट्टू आटे की जांच को चलेगा अभियान, कई ब्रांडों पर लगी रोक...