Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Ranbeer Kapoor

रणबीर ने ‘मुगल’ बनकर दी सुशांत को बड़ी ‘चोट’

रणबीर ने ‘मुगल’ बनकर दी सुशांत को बड़ी ‘चोट’

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍क। एक बार फिर से रणबीर कपूर का दौर लौट आया है। ‘संजू’ बनकर उन्‍होंने एक बार फिर से अपना टैलेंट जो साबित कर दिया है, लेकिन ऐसे में भला किसी को चोट देना कहां तक सही है। दरअसल खबर कुछ ऐसी मिली है कि उन्‍होंने ये चोट दी है एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत को, वो भी ‘मुगल’ बनकर। क्‍या है पूरा मामला, आइए जानें। ऐसी आई थी खबर हाल ही में एक खबर आई थीं कि गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म ‘मुग़ल’ में पहले अक्षय कुमार काम करने जा रहे थे। फिर उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म के लिए रख लिया गया था, लेकिन अब खबर यह है कि इस फिल्म में न अक्षय होगे और न ही सुशांत सिंह बल्कि रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए बाज़ी मार ली है। ऐसा बताया प्रवक्‍ता ने इस अफवाहों पर बात करते हुए ‘Innsaei’ के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत मुगल में काम करने जा रहे...