Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Prakash Jha

This time प्रकाश झा camp में कटरीना कैफ़ नजर आएंगी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ!

This time प्रकाश झा camp में कटरीना कैफ़ नजर आएंगी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ!

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍क। Bollywood Actress कटरीना कैफ़ इन दिनों काफ़ी busy हैं अपने professional commitments को पूरा करने में. इसी साल उनकी दो बड़ी Movies होने वाली हैं release. वहीं सुनने को मिला है कि इन दोनों बड़े banner की movies के बाद उनके पास offer है प्रकाश झा कैंप की ओर से. इस camp की ओर से बनने वाली movie में वह एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं. आइए जानें, क्‍या है आगे की जानकारी. Information has gotten गौरतलब है कि कटरीना कैफ़ इन दिनों दो बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. फिलहाल पिछले ही दिनों वह अपना बर्थ-डे इंग्लैंड में सेलिब्रेट करके वापस मुंबई लौटी हैं. इस समय उनसे जुड़ी खबर ये सामने आ रही है कि कटरीना और सिद्धार्थ को प्रकाश झा की अगली फिल्म के लिए कास्ट किया गया है. वहीं दूसरी ओर खुद कटरीना ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है...