Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: praivartan foram

गुंताश ने लांच किया धूमधाम के साथ परिवर्तन का तीसरा वीडियो

गुंताश ने लांच किया धूमधाम के साथ परिवर्तन का तीसरा वीडियो

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2018 को सिविल लाइन्स स्थित एक रेस्टोरेंट में कानपुर परिवर्तन फोरम की नई वीडियो " की लांचिंग बड़े ही धूमधाम ढंग से की गई। इसकी लांचिंग इंडियन आइडियल फेम और कानपुर शहर की शान, गुंताश द्वारा की गई। उपरोक्त वीडियो परिवर्तन के श्री राघव त्रिपाठी द्वारा बनाई गई है जिसमे स्वतंत्रता दिवस और स्वच्छता के संदेश का मिश्रण है। ये भी पढ़ेंः अभी-अभीः कानपुर के नौबस्ता में व्यापारी की ट्रक से कुचलकर मौत, जाम और हंगामा इसमें परिवर्तन व परिवर्तन यूथ क्लब के सदस्यों ने भाग लिया है। बताते चलें कि परिवर्तन द्वारा पूर्व में भी दो वीडियो "जन-गण-मन" व "वंदेमातरम" जारी किए गए थे। इनको यू-ट्यूब व फेसबुक पर लोगों ने भरपूर लाइक दिए हैं। इस तीसरे वीडियो को भी भारी सफलता मिलने की उम्मीद है। ये भी पढ़ेंः निधन पर श्रद्धांजलिः अजित वाडेकर-अर्...