Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: poor people

बांदा में कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर खिले गरीबों के चेहरे

बांदा में कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर खिले गरीबों के चेहरे

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों आज बुधवार को कंबल वितरित किए गए। बलखंडीनाका स्थित शेख सऊद उज जमा सादी भाई की कोठी में करीब 1 सैंकड़ा गरीबों को कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोआपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष लाखन सिंह शामिल हुए। उनके साथ सभासद घनश्याम राजपूत, अब्दुल रज्जाक, यूसुफ, राकेश गुप्ता, भावा तिवारी, अनवर अली सभासद, नईम नेता आदि मौजूद रहे। इंजीनियर तारिक खान भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी के लिए चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की गई। ये भी पढ़ें : बांदा में बर्ड फ्लू को लेकर Alert, प्रशासन की MP के मुर्गे-मुर्गी और मीट पर रोक  ...