
इस बार ‘Pink’ जोड़ी अमिताभ और तापसी फंसने वाले हैं murder mystery में
समरनीति डेस्कः अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की Movie ‘पिंक’ तो आप भूले नहीं होंगे। अपनी-अपनी acting से दोनों ने movie को हमेशा के लिए यादगार बनाया था। दर्शकों ने भी फिल्म और उसमें इन्हीं दोनों के roles की जमकर तारीफ़ की थी। आप भी इनमें से एक थे तो आपको एक Good News दे दें और वो ये है कि एक बार फिर आपको chance मिलेगा इनकी जोड़ी को एक नई mystery के साथ पर्दे पर देखने का। कैसी होगी ये mystery और कब देखने को मिलेगी ये, Know here।
That is the news
खबर कुछ ऐसी मिली है कि बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही एक बार फिर से एक नई फिल्म में नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म का नाम होगा ‘बदला’ और इसको डायरेक्ट करेंगे सुजॉय घोष। सुजॉय घोष ने तो अब फिल्म के रिलीज़ ड...