बांदाः नवरात्रि में भक्ति और मस्ती से सरावोर डांडिया-गरबा की तैयारियों में जुटीं युवतियां
समरनीति न्यूज, बांदाः आगामी 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने की तैय्यारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं। नगर में इस बार भी नवरात्रि के अवसर पर गुजरात के मशहूर गरबा नृत्य व ड़ांडिया रास का आयोजन किया जाएगा। ऐसा करके मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाएगा। नगर में इस समय डांडिया व गरबा नृत्य सीखने के लिये महिलाओं मे विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
आने वाले नवरात्र में नौ दिन मचेगा डांडिया का धमाल, महिलाएं-युवतियां व बच्चे भी तैयारियां में जुटे
बांदा में गरबा व डांडिया नृत्य की शुरुआत करने एक स्टूडियो की डायरेक्टर निशा गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष स्टूडियों और महिला हार्पर क्लब मिलकर उमंग नाम से गरबा व डाडिंया रास की प्रस्तुति देने जा रहे हैं। इसे लेकर ना सिर्फ कलाकारों में बल्कि आम लोगों में भी उत्साह बना है।
ये भी पढ़ेंः जान लेता ही नहीं, कभी-कभी ...
