Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Mouni Roy

मौनी रॉय की तरह आप भी हर ड्रेसअप में दिख सकती हैं खूबसूरत, बस करिए ये काम

मौनी रॉय की तरह आप भी हर ड्रेसअप में दिख सकती हैं खूबसूरत, बस करिए ये काम

एंटरटेनमेंट
लाइफ़स्‍टाइल डेस्‍क। किसी पार्टी का मौका हो या सिंपल मीटिंग का आप सोच में पड़ जाती होंगी कि किसी तरह का आउटफिट वियर करना चाहिए, वेस्‍टर्न या इंडियन। ये सही है तो अपनी इंस्‍पिरेशन बना लीजिए टेलीविजन एक्‍ट्रेस मौनी रॉय को। अब देखिए न, वो कोई भी आउटफिट पहन लें, फिर चाहें वो इंडियन हो या वेस्‍टर्न, हर किसी में झक्‍कास लगती हैं। ऐसे में शायद उन्‍हें तो कोई टेंशन ही नहीं होनी चाहिए कि किस मौके पर उनके ऊपर कौन सी ड्रेस अच्‍छी लगेगी। ये सब आपको भी सही लग रहा है तो आइए आगे आपको बताएं कि भला कैसे फॉलो करना है उनको। सबसे बड़ी जरूरत मौनी के साथ सबसे बड़ी और अच्‍छी चीज़ है उनका कॉन्‍फिडेंस। यही वो सबसे पहली चीज़ है जो आप उनसे सीखकर खुद को उनसे बेहतर बना सकती है। मसलन, ड्रेस चाहें किसी भी तरह की हो, उसको पहनने के बाद आप...