Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: in DAV College

बांदा में छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटेरियल से बना दी जानदार कलाकृतियां

बांदा में छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटेरियल से बना दी जानदार कलाकृतियां

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी कलाकृतियां बनाईं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों का निर्णायकों और प्रधानाचार्य डा. रामभरत सिंह तोमर ने निरीक्षण कर प्रोत्साहित किया। उक्त प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम स्थान पर प्रिया गुबरैले बीकाम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर छात्र अमन बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर साक्षी सोनी, बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा रहीं। दो छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार छात्रा सना बीए प्रथम वर्ष व प्रिया सक्सेना, बीकाम द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके बाद डा विवेक पांडेय संयोजक मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा चुनाव पाठशाला और स्वस्थ निर्वाचन पद्धति के...